खरसावां.
सरायकेला-खरसावां पुलिस ने अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के लिए प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है. अभियान के तहत बुधवार को जिला पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए आमजन को जागरूक किया जायेगा. थानेदार गौरव कुमार के नेतृत्व में रायजामा गांव में ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक हुई. बैठक में लोगों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. साथ ही वैकल्पिक खेती के लिए भी प्रेरित किया. इस दौरान लोगों ने भी अफीम की खेती नहीं करने की शपथ ली. दूसरी ओर, कुचाई थाना के चंपद व दलभंगा ओपी बिजार गांव में भी विशेष ग्रामसभा कर लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरुकता अभियान चलाया गया. कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

