चांडिल. चांडिल के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मंगलवार को रजनी हाथिनी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर 15 पाउंड का केक काटा गया, जिसमें ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्र, वनकर्मी और स्कूली बच्चों ने हैप्पी बर्थडे रजनी का गाना गाया. रजनी को कैला, लौकी, और ईंख खिलाये गये. दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि हर साल 7 अक्तूबर को दलमा चेकनाका माकूलाकोचा में रजनी का जन्मदिन मनाया जाता है, ताकि जंगली जानवरों के प्रति जागरुकता बढ़े और लोगों को यह संदेश मिले कि वन्य प्राणियों का भी जीवन महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया. वन विभाग रजनी के जन्मदिन के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि जानवर पृथ्वी के लिए जरूरी हैं और उनकी सुरक्षा आवश्यक है.
झुंड में बिछड़कर गड्ढे में फंसी मिली थी रजनी:
रजनी हथिनी पूर्व में अपनी झुंड से बिछड़कर पिलीद गांव के पास एक गड्ढे में फंसी मिली थी. घायलावस्था में उसे वन विभाग ने टाटा जू में इलाज के लिए भेजा.ठीक होने के बाद उसे दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी माकूलाकोचा लाया गया और इसी स्थान पर उसका नामकरण रजनी किया गया. तब से उसका जन्मदिन खुशियों से मनाया जा रहा है. रजनी पर्यटकों के बीच भी काफी प्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

