10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 16 साल की हुई रजनी, दलमा में केक काटकर मना जन्मदिन

रजनी हथिनी के जन्मदिन पर बच्चों ने गाया गीत, वन्यजीव संरक्षण का दिया संदेश

चांडिल. चांडिल के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में मंगलवार को रजनी हाथिनी का 16वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर 15 पाउंड का केक काटा गया, जिसमें ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्र, वनकर्मी और स्कूली बच्चों ने हैप्पी बर्थडे रजनी का गाना गाया. रजनी को कैला, लौकी, और ईंख खिलाये गये. दलमा रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि हर साल 7 अक्तूबर को दलमा चेकनाका माकूलाकोचा में रजनी का जन्मदिन मनाया जाता है, ताकि जंगली जानवरों के प्रति जागरुकता बढ़े और लोगों को यह संदेश मिले कि वन्य प्राणियों का भी जीवन महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया. वन विभाग रजनी के जन्मदिन के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि जानवर पृथ्वी के लिए जरूरी हैं और उनकी सुरक्षा आवश्यक है.

झुंड में बिछड़कर गड्ढे में फंसी मिली थी रजनी:

रजनी हथिनी पूर्व में अपनी झुंड से बिछड़कर पिलीद गांव के पास एक गड्ढे में फंसी मिली थी. घायलावस्था में उसे वन विभाग ने टाटा जू में इलाज के लिए भेजा.

ठीक होने के बाद उसे दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी माकूलाकोचा लाया गया और इसी स्थान पर उसका नामकरण रजनी किया गया. तब से उसका जन्मदिन खुशियों से मनाया जा रहा है. रजनी पर्यटकों के बीच भी काफी प्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel