चांडिल.
नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पुरियारा गांव में शुक्रवार की सुबह को एक खेत में एक अनोखा कीट भक्षी देखा गया. अनोखा कीट भक्षी ब्रज कीट को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी. गांव में ब्रज कीट होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वहीं सूचना मिलते ही वनरक्षी राणा प्रताप महतो पहुंचे. वनरक्षी राणा प्रताप महतो ने बताया कि अनोखा कीट भक्षी ब्रज कीट व सूरज मुखी के नाम से भी जाना जाता है. ब्रज कीट दलमा के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. यह कोल्हान क्षेत्र में मिलता है. यह सामान्यत: भारत के हर जगह नहीं पाया जाता है. लेकिन यह दलमा के आसपास के एरिया में मिल रहा है. हाल के दिनों में इसकी तस्करी भी हो रही है. खूंटी पुलिस ने पिछले दिनों ही तस्कर को पकड़ा था, जिनके पास से ब्रज कीट को बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया था कि बाजार में ब्रज कीट प्रति किलो चार लाख रुपये की दर से बिकता है. एक ब्रज कीट की कीमत 50 लाख रुपये तक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

