राजनगर. राजनगर क्षेत्र में बुधवार को चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो अलग-अलग गांवों में दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. दोनों घटनाओं का तरीका एक जैसा होने के कारण पुलिस इसे आपस में जुड़ी हुई वारदात मान रही है. दोनों घटनाओं की जानकारी मिलने पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
पहली घटना: घर का ताला तोड़ 30 हजार नकद व जेवरात ले गये, खेत गये थे सभी
पहली घटना गोविंदपुर पंचायत के डांडू गांव की है. जहां दोपहर करीब 2 बजे चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया. घर के सदस्य खेत में काम करने गये थे. इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे करीब 30 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवरात और कांसा के बर्तन चुरा लिये.दूसरी घटना : घर का ताला तोड़ दो लाख नकद व जेवर उड़ाये, शादी समारोह में गये थे
करीब एक घंटे बाद छोटा सिजुलता गांव में भी ठीक इसी तरीके से एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. यहां चोरों ने लगभग 2 लाख रुपये नकद और सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिये. घटना के समय घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे.– बड़ा सिजुलता गांव में चोरी को लेकर आवेदन मिला है और मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं डांडू गांव की घटना को लेकर अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए वहां का केस दर्ज नहीं हो सका है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
– चंचल कुमार
, थाना प्रभारी, राजनगरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

