राजनगर.
राजनगर प्रखंड के छोटानागपुर किसान क्लब छोटा कुनाबेड़ा की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिरला गोल्ड सलोइ (ओडिशा) की टीम ने मंगल स्पोर्टिंग को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम के राहुल सरदार ने दो गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलायी. प्रतियोगिता में 64 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद राशि व एक खस्सी पुरस्कार स्वरूप दिया गया. वहीं, उपविजेता को 40 हजार रुपये नगद व खस्सी देकर सम्मानित किया गया. राहुल सरदार ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक सात गोल दागकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया.खेल के क्षेत्र में करियर बनाएं : सांसद
सांसद जोबा माझी ने कहा कि छोटाकुनाबेड़ा की यह वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता अब पूरे क्षेत्र की पहचान बन चुकी है. आज खेल सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि इसमें करियर भी बनाया जा सकता है. कहा कि युवा खेल के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना को अपनाएं. यही जीवन और सफलता की असली कुंजी है.गोरू खुंटाव कार्यक्रम का आयोजन
मौके पर पारंपरिक गोरू खुंटाव कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद ने पशुओं की पूजाा की. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बुढ़ान बास्के, महेश बास्के, जमाल हांसदा, मड़ाय सोरेन, राजन हांसदा, राजेश मार्डी, कान्हू मुर्मू, मोकरो टुडू, धनीराम मार्डी आदि का सराहनीय योगदान रहा. पुरस्कार वितरण समारोह में कालीपद सोरेन, रामसिंह हेम्ब्रम व गोपाल महतो उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

