10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सर! डॉक्टर नदारद रहते हैं रात में, नहीं मिलती एंबुलेंस की सेवा

डीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, मरीजों से ली जानकारी

सरायकेला

. डीसी नितिश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरायकेला सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं एवं उपकरणों के उपयोग की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मरीजों ने शिकायत की कि रात के समय चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते हैं. एम्बुलेंस सेवा भी समय पर नहीं मिलती है, जिससे आपातकालीन स्थिति में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उक्त शिकायत पर डीसी ने सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि रात्रिकालीन पाली में चिकित्सकों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. किसी भी स्थिति में अस्पताल में चिकित्सा सेवा बाधित न हो. उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में रात्रिकालीन ड्यूटी में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पायी जाती है, तो संबंधित चिकित्सक एवं अस्पताल उपाधीक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

अस्पताल में स्वच्छता को दें प्राथमिकता:

अस्पताल परिसर में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाए. अनुपयोगी एवं टूटी-फूटी सामग्रियों को तत्काल हटाया जाए. सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पार्किंग साइनबोर्ड के अतिरिक्त मरीज कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, मेडिकल स्टोर, आपातकालीन वार्ड, प्रसूति गृह आदि स्थलों पर दिशा सूचक साइनबोर्ड लगाए जाएं. अस्पताल के विभिन्न कक्षों में सिपेज की समस्या का समाधान किया जाए. खुले विद्युत तारों को सुरक्षित रूप से कवर किया जाए तथा लाइट, पंखा, स्विचबोर्ड आदि उपकरणों की नियमित जांच एवं कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए. डीसी ने सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार गद्दा एवं बेडशीट बदलने का निर्देश दिया. साथ ही शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा है. डायलिसिस मशीनों के नियमित संचालन करने का भी निर्देश दिया गया.

उपकरणों का समुचित उपयोग करें

डीसी ने पोर्टेबल एक्स-रे मशीन सहित अन्य चिकित्सीय उपकरणों का समुचित उपयोग करने, नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविरों के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया.

मरीजों के प्रति सहयोगात्मक भाव अपनाएं चिकित्सक

डीसी ने चिकित्सकों को रोगियों के प्रति सहयोगात्मक, संवेदनशील एवं उत्तरदायित्वपूर्ण व्यवहार अपनाने तथा अनावश्यक रेफरल से बचने का निर्देश दिया गया.

एंबुलेंस सेवाओं के नियमित संचालन के निर्देश

उपायुक्त ने सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस सेवाओं का नियमित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस सुविधा से टैग किया जाए. साथ ही चिकित्सक क्वार्टरों की मरम्मति कर उन्हें आवासीय उपयोग के लिए तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया.

जिला से बाहर रहने वाले डॉक्टरों को नहीं दें हाउस रेंट का लाभ

डीसी ने कहा कि कहा कि जिन चिकित्सकों की पदस्थापना सरायकेला-खरसावां जिले में है, लेकिन वे जिले के बाहर रहते हैं, तो उन्हें हाउस रेंट अलाउंस की सुविधा न दी जाए. उन्हें सरकारी आवास आवंटित कर अस्पताल परिसर या निकट क्षेत्र में निवास सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनकी उपलब्धता हर समय बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel