सरायकेला. सीनी के कमलपुर गांव में 22 जुलाई को हुए व्यवसायी पुत्र के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी सद्दाम हुसैन उर्फ दाना (36) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआइटी गठित कर लगातार छापेमारी अभियान चलाया. आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस संबंध में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 22 जुलाई को कमलपुर से व्यवसायी पुत्र का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था. सूचना के आधार पर पुलिस सक्रिय हुई और 24 जुलाई को राजनगर से अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया गया. इस मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी अब्दुला खान उर्फ फैजी ने अपहरण की बात स्वीकार की थी. पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एसआइटी का गठन किया, जिसने मानव एवं तकनीकी सहायता से तीन अन्य आरोपियों मो. कलीम शेख, अजरूद्दीन और अमीर खान उर्फ भोंदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हालांकि, सद्दाम हुसैन फरार चल रहा था, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस पर थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. अभियान में सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार, पुअनि राहुल कुमार सिंह, राग कुमार सिंह और सरायकेला थाना एवं ओपी की पुलिस टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

