चांडिल.
कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के खेतों में धान की फसल पकने पर जंगली हाथियों के झुंड ने हमला किया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. रविवार की रात पश्चिम तुलिन से सिरुम होते हुए 14 जंगली हाथियों का झुंड तिरुलडीह के शोभा नदी के किनारे पहुंचा और खेतों में खड़ी धान की फसलों को चट कर बर्बाद कर दिया. इससे किसान भारी नुकसान में हैं और क्षेत्र में लोगों के जान-माल का खतरा भी बढ़ गया है. वन विभाग से आग्रह किया गया है कि वे तुरंत हस्तक्षेप कर हाथियों के इस झुंड को क्षेत्र से हटाएं. क्षेत्र के ग्रामीण भी हाथियों के कारण भयभीत हैं और वन विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए वन विभाग ने मौके पर टीम भेजकर नुकसान का आकलन किया है, लेकिन अभी तक इस संकट का समाधान नहीं निकल पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

