सीनी : सृजन स्टील साइट नयाडीह टोला कमलपुर सीनी में जायंट्स ग्रुप ऑफ सरायकेला-खरसावां एवं सृजन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया.
शिविर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष एएन पाठक की देखरेख में आयोजित इस शिविर में कमलपुर एवं आसपास के गांवों के कुल 104 लोगों को जांच कर दवा दी गयी. मरीजों की जांच डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ एसके सिंह, डॉ सुधीर कुमार एवं डॉ एचपी हेंब्रम ने की. मौके पर मुख्य रूप से कमलपुर पंचायत के मुखिया लव किशोर सरदार, सीनी पंचायत के उप प्रमुख कान्हू मांझी, मनोज मुखी, गोविंद मंडल तथा सोसाइटी के सचिव सुमंत शर्मा एवं उपाध्यक्ष मनोरंजन वेज सृजन स्टील एंड पावर कंपनी के डायरेक्टर संदीप मुरारका उपस्थित थे.