राजनगर में तेज बाइक पुलिया से टकरायी
राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र बाघराय साईं मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों की दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी वकार हुसैन मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया.
मृतकों की पहचान बड़ाखीरी निवासी मनोज मांझी (26), छोटाखीरी निवासी मकरा मांझी (27) एवं छोटाखीरी के ही सूरज मांझी (28) के रूप में हुई है. बाइक (जेएच 05 एयू-4732) गाड़ी के ओनर बुक में सूरज मांझी थाना राजनगर अंकित है. बताया जाता है कि राजनगर साप्ताहिक बाजार से बाइक पर सवार हो कर तीनों तेज गति से जा रहे थे. जैसे ही बाघराय साईं गांव के मोड़ पर पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकरायी. तीनों पुलिया के नीचे जा गिरे. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.