17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई : झाविमो के कई नेता झामुमो में शामिल

/र17 केएसएन 1 : झाविमो नेताओं को झामुमो में शामिल करते दशरथ गागराईसंवाददाता, कुचाईखरसावां विस क्षेत्र से झाविमो के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा ने इन नेताओं को माला पहना कर झामुमो में शामिल कराया. झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वालों […]

/र17 केएसएन 1 : झाविमो नेताओं को झामुमो में शामिल करते दशरथ गागराईसंवाददाता, कुचाईखरसावां विस क्षेत्र से झाविमो के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा ने इन नेताओं को माला पहना कर झामुमो में शामिल कराया. झामुमो की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से झाविमो के सरायकेला-खरसावां जिला सचिव जल सिंह डांगिल, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष झींगी हेंब्रम, आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गागराई, मोर्चा के जिला महासचिव सह पंचायत समिति सदस्य महेश्वर उरांव, किसान मोर्चा के जिला महासचिव सुरेश चंद्र सोय, खेल प्रकोष्ठ के जिला महासचिव कुजरी गागराई, किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रुइया सुंबरूई, पोंडाकाटा के पंचायत समिति सदस्य कैरो हो, उप मुखिया सुखराम सोय, झाविमो कार्यकर्ता मान गोविंद महतो, सुभाष महतो, झापा के राम सोय समर्थकों संग झामुमो का दामन थाम लिया. इसके पश्चात झामुमो की बैठक हुई. बैठक में चुनावी मुद्दा व जीत की रणनीति तय की गयी. लोगों के बीच जा कर हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को बताने तथा स्थानीय विधायक अर्जुन मुंडा की नाकामियों से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा, बनवारी लाल सोय, महेश्वर महतो, अशोक महतो उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें