‘प्रभात खबर’ प्रतिभा सम्मान समारोह कल
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. समय-समय पर यहां की प्रतिभाओं ने देश-विदेश में क्षेत्र के नाम को रोशन करते रहे हैं.
प्रभात खबर ऐसी प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करते आया है. हर साल की भांति इस साल भी प्रभात खबर ने सरायकेला-खरसावां जिले के 2014 के 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. 12 जुलाई को सरायकेला के उत्कल मणि आदर्श पाठागार में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रखा गया है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त हंसराज सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसपी मदन मोहन लाल उपस्थित होंगे. वहीं अन्य अतिथियों में डीएसइ सुरेश चंद्र घोष, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव व समाजसेवी जलेस कवि भी मौजूद होंगे. कार्यक्रम पूर्वाह्न् 11.30 बजे शुरू होगा.