33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ुवा : शिक्षिका के विरुद्ध अभिभावकों का हंगामा

अभिभावकों ने की बच्चों से वसूले पैसे वापस करने की मांग हाड़ुवा प्रावि की शिक्षिका पर बच्चों से पैसे वसूलने का आरोप प्रमुख के पूछने पर शिक्षिका ने स्वीकार की पैसे लेने की बात प्रमुख गोपीनाथ गागराई ने डीएसई से की कारवाई की अनुशंसा सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के हाडुवा प्राथमिक विद्यालय […]

अभिभावकों ने की बच्चों से वसूले पैसे वापस करने की मांग

हाड़ुवा प्रावि की शिक्षिका पर बच्चों से पैसे वसूलने का आरोप
प्रमुख के पूछने पर शिक्षिका ने स्वीकार की पैसे लेने की बात
प्रमुख गोपीनाथ गागराई ने डीएसई से की कारवाई की अनुशंसा
सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के हाडुवा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका सुनीता रजक की गलत कार्यशैली के कारण अभिभावकों में रोष है. शिक्षिका पुरानी पुस्तकें दिलाने के लिए बच्चों से 100 रुपये ले रही हैं, जबकि विभाग की ओर से सभी बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं. इतना ही नहीं, शिक्षिका पांचवीं कक्षा पास कर चुके बच्चों से भी टीसी देने के लिए भी प्रति बच्चा 20 रुपये ले रही हैं. बच्चों से पैसे लेने की सूचना पर प्रखंड प्रमुख गोपीनाथ गागराई अभिभावकों के साथ बुधवार को स्कूल पहुंचे तथा शिक्षिका से पूछताछ की. शिक्षिका ने पैसे लेने की बात स्वीकार की.
इसके बाद वहां उपस्थित अभिभावक गुस्से में हंगामा करते हुए शिक्षिका से वसूले गए पैसे वापस करने की मांग करने लगे. प्रमुख गोपीनाथ गागराई व विधायक प्रतिनिधि गुरुपद महतो ने डीएसई को ज्ञापन सौंप कर शिक्षिका द्वारा बच्चों से पैसे लिये जाने के मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
शिक्षिका के विद्यालय के बच्चों से पैसे लेने की बात स्वीकार करने पर कारवाई करने के लिए डीएसई को आवेदन दिया गया है. डीएसई जांच कर संबंधित शिक्षक पर विभागीय कारवाई करे.
गोपीनाथ गागराई, प्रमुख, सरायकेला
प्रावि हाड़ुवा की शिक्षिका द्वारा बच्चों से किताब के लिए 100 रुपये व टीसी के नाम पर 20 रुपये लिये जाने की सूचना मिली है. जांच में आरोप सही पाये जाने पर शिक्षिका पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
फूलमनी खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें