32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की टीम दूसरे दिन साहिबगंज के DMO ऑफिस पहुंची, कर रही जांच पड़ताल

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की टीम दूसरे दिन साहिबगंज के DMO ऑफिस पहुंची. इस दौरान ईडी के अधिकारी अवैध खनन से अर्जित धन की लेन-देन के स्त्रोतों की जांच कर रही है. सोमवार को भी ईडी की टीम ने जांच पड़ताल की है.

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) की टीम मंगलवार (26 जुलाई, 2022) को दूसरे दिन सुबह 11:34 बजे ईडी की आधा दर्जन टीम और CRPF जवानों के साथ जिला खनन कार्यालय (District Mining Office) पहुंची. बता दें कि ईडी ने जिले में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग की जतायी थी.

दो हिस्से में बंटकर ईडी की टीम कर रही जांच

आवश्यक दस्तावेज एवं पूछताछ के बाद ईडी की टीम जिला खनन कार्यालय से निकलकर दो हिस्से में बांटकर एक टीम खनन क्षेत्र में मापी करने निकल गई. मापी टीम में ईडी की टीम के साथ वन विभाग के रेंजर एवं ईडी ने अपने साथ लायी गयी अमीन की पूरी टीम है. वहीं, ईडी की दूसरी टीम सकरीगली समदा पहुंची जहां जहाज सहित अन्य का छानबीन और जांच करने में जुटी है.

ईडी की कार्रवाई में ये अधिकारी हैं शामिल

मालूम हो कि ईडी की टीम मंगलवार की सुबह वन विभाग के सर्किट हाउस से निकलकर सीधा जिला खनन कार्यालय पहुंची थी. वहीं, सोमवार की देर शाम तक ईडी की टीम मारीकुटी में खनन क्षेत्र का मापी किया था. मौके पर डीएमओ विभूति कुमार, सदर और मंडरो प्रभारी सीओ अब्दुस समद सहित अन्य है.

Also Read: संताल वासियों के लिए खुशखबरी, देवघर से बेंगलुरु के लिए सितंबर से चालू हो सकती है फ्लाइट, जानें शेड्यूल

सोमवार को भी ईडी की टीम ने की थी कार्रवाई

बता दें कि सोमवार को ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के दौरान साहिबगंज के DFO और DMO से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की. साथ ही छापेमारी के दौरान मारीकुटी में जब्त किये गये क्रशरों का निरीक्षण किया गया. इस मामले में ईडी की टीम ने पांच ट्रक भी जब्त किए. ईडी ने जिले में अवैध खनन के सहारे 100 करोड़ रुपये से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जतायी थी. ईडी के अधिकारियों ने डीएमओ ऑफिस से माइनिंग लीज से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे किया. इसके बाद से ही ईडी के अधिकारी अवैध खनन से अर्जित धन की लेन-देन के स्त्रोतों की जांच कर रही है.

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें