12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज : राधानगर में तीन बंदूक, एक राइफल व आठ जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार

राधानगर थाना क्षेत्र में दियारा इलाके में दबंगई से किसान दहशत में हैं. वीरनगर के दियारा क्षेत्र में खेत में लगे गेहूं की फसल को असामाजिक तत्वों द्वारा बर्बाद किया जा रहा था.

राजमहल : थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर व बेगमगंज में अवैध हथियार होने की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर तीन बंदूक एक राइफल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है. मामले में एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार शाम को एसपी नौशाद आलम के माध्यम से प्रेस वार्ता की गयी. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर उनके द्वारा दी गयी निर्देश के अनुसार गठित टीम ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है. मामले में राधानगर के अरुण मंडल टोला निवासी नरेश मंडल, बेगमगंज अधीर मंडल टोला के दिलीप मंडल व राधानगर फाड़ीटोला के शुभाशीष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीनों व्यक्ति से दियारा क्षेत्र में हथियार के साथ वायरल वीडियो से संबंधित पूछताछ की गयी जिसमें उनलोगों ने अपराध को स्वीकार किया. मामले में थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद के बयान पर नरेश मंडल, दिलीप मंडल, सुभाशीष मंडल, विनय मंडल व सूरज मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि दियारा में हथियार का भय दिखाकर महिला के फसल बर्बादी करने व हथियार बरामदगी मामले में शामिल है. छापेमारी दल में राधा नगर थाना प्रभारी के अलावा राजमहल थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, सब इंस्पेक्टर रविंदर कुमार, एएसआइ अवधेश पाठक प्रमोद कुमार पाल समेत अन्य मौजूद थे.


महिला किसान को हथियार दिखाकर फसल बर्बाद करने का मामला दर्ज

राधानगर थाना क्षेत्र में दियारा इलाके में दबंगई से किसान दहशत में हैं. वीरनगर के दियारा क्षेत्र में खेत में लगे गेहूं की फसल को असामाजिक तत्वों द्वारा बर्बाद किया जा रहा था. सूचना पाकर राधानगर गांव की एक महिला जब खेत पहुंची. महिला ने असामाजिक तत्वों पर हथियार से धमकाने का आरोप लगाया. पीड़िता पोक्खो देवी ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की. उन्होंने बताया कि बीते 24 नवंबर की सुबह उनको पता चला कि दियारा क्षेत्र में उनकी खेत में लगे गेहूं की फसल को राधानगर थाना क्षेत्र के विनय मंडल, शंकर मंडल, नरेश मंडल, नसरुल उर्फ नस्सी शेख, अशोक मंडल, अजय मंडल ने गलत तरीके से मेरा रुपये व जमीन हड़प करने की नीयत और षड्यंत्र के तहत बंगाल के एकरामुल शेख व अन्य ने हथियार के बल पर फसल को बर्बाद कर रहा था. सूचना पाकर अपनी खेत में फसल को देखने के लिए गयी तो देखा की सभी लोग फसल को बर्बाद कर रहे थे. इसपर मना किया तो विनय मंडल मुझे गंदी गंदी गाली-गलौज करते हुए मेरा जान मारने की नीयत से हरवे हथियार दिखाया. मामले में थाना पुलिस थाना कांड संख्या 182/23 में प्राथमिकी दर्ज आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: देवघर : कमरे से खून से लथपथ मिला युवक का शव, सिर पर मारी गयी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel