बरहरवा.चाहे नगर पंचायत हो या ब्लॉक, या जिले का कोई बड़ा अफसर, यदि नीलपोखर पटाल में कोई भी निर्माण कार्य करवाने आएगा तो उसे हम लोग छोड़ेंगे नहीं. हम लोग किसी भी सूरत में नीलपोखर के पोखर पटाल में सरकारी योजना के तहत कार्य नहीं होने देंगे. उक्त विरोध शुक्रवार को नगर पंचायत के वार्ड 13 वार्डवासियों ने नीलपोखर पटाल में पार्क का निर्माण कार्य करवाने पहुंचे नपं के सिटी मैनेजर, जेइ, संवेदक सहित अन्य को कही. निर्माण कार्य का विरोध जताने पहुंची महिलाओं व उपस्थित लोगों ने कहा कि नीलपोखर पटाल में कई दशकों से हमलोगों के गांव के कई महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं. इस पटाल में हमलोगों के गांव के लोगों के द्वारा दाह संस्कार संबंधी कार्य किये जाते हैं. साथ ही यहां हमलोगों के पशु भी चरते हैं. यदि इस जगह का घेराव हो गया तो हमलोगों को काफी असुविधा होगी. इस दौरान पहुंचे नगर पंचायत के निवर्तमान नपं अध्यक्ष श्यामल दास, सिटी मैनेजर महफूज आलम, जेइ रवि कुमार ने भी लोगों को काफी समझाने- बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग अपनी बातों पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने कहा कि नीलपोखर पटाल में पार्क का निर्माण कराने के बजाय नीलपोखर का सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए. इस पोखर के चारों तरफ सीढ़ी घाट बनने से उन्हें सुविधा होगी. पार्क बनने से उनको फायदा नहीं नुकसान है. वहीं, कार्य करने पहुंचे जेसीबी ऑपरेटर को ग्रामीणों ने लौटा दिया. लोगों के विरोध के बाद सभी को वापस लौटना पड़ा. ज्ञात हो कि अमृत मिशन योजना के तहत नगर पंचायत बरहरवा वार्ड 13 अंतर्गत नीलपोखर पटाल में पार्क का निर्माण किया जाना है. इसके लिए 0.5 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. इसके बाद नपं के द्वारा बीते वर्ष कार्य के लिए 66 लाख 50 हजार 788 रुपये की प्राक्कलित राशि में निर्माण कराए जाने के लिए टेंडर भी निकाला गया. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और कार्यादेश मिलने के बाद संवेदक जब शुक्रवार को कार्य करवाने पहुंचे तो स्थानीय वार्डवासियों ने विरोध कर दिया. नपं प्रशासक से भी कार्य नहीं करवाने की कही बात
नपं के प्रसाशक दीपक कुमार को जब नीलपोखर के पास लोगों द्वारा योजना का कार्य नहीं होने देने की बात मालूम हुई तो वे पुलिस प्रशासन के साथ योजनास्थल पहुंचे. उनके साथ बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, एएसआइ रामप्रवेश दास सहित अन्य मौजूद रहे. नपं प्रशासक की मौजूदगी में भी वार्डवासियों ने कार्य का विरोध जताया. पदाधिकारियों ने देर तक लोगों को समझाया लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी. मौके पर सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव सहित अन्य मौजूद थे.
कहते हैं पदाधिकारी
नपं के प्रशासक दीपक कुमार ने बताया कि नीलपोखर में पार्क का निर्माण होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे नगर के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. पार्क का निर्माण हो जाने से लोगों को इसमें टहलने के साथ-साथ बच्चों को खेलने-कूदने में सुविधा होगी. स्थानीय लोगों को इसके निर्माण में सहयोग करने की आवश्यकता है.
जनप्रतिनिधि ने कहा
नगर पंचायत बरहरवा के निवर्तमान नपं अध्यक्ष श्यामल दास ने बताया कि नीलपोखर के समीप पार्क बनने से स्थानीय लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा. यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. विभाग के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के नीलपोखर के समीप ही पार्क बनाने का चयन हुआ है. पार्क का निर्माण होने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र का नाम भी रोशन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है