बोरियो. हाईस्कूल मैदान में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा हाई स्कूल मैदान से निकल कर बोरियो ग्वाला मोड़, मेन रोड होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते मोरंग नदी तक पहुंची. शोभा कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. मोरंग नदी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः वापस हाईस्कूल मैदान तक पहुंचीं. कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली. इस दौरान जयकारे से बोरियो बाजार में भक्तिमय माहौल रहा. कलश यात्रा के बाद प्लस टू हाईस्कूल के मैदान में सात दिन 29 मई से 4 जून तक भागवत कथा का आयोजन होगा. कथावाचक वृंदावन के गोपाल भाई ओझा भागवत कथा में शामिल हुए हैं. इस मौके पर नंदेश्वर प्रसाद, राजेश यादव, मोहन रक्षित, सुनील, मंगल, राजीव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है