मंडरो. प्रखंड के कौड़ीख़ुटाना संकुल कार्यालय पहाड़पुर परिसर में सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत युवा मोबलाइजेशन सह पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पलाश जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ब्रह्मानंद महतो व प्रखंड परियोजना पदाधिकारी उद्यम विकास के संजीव कुमार एवं जिला समन्वयक द्वारा कार्यक्रम शुरू किया गया. बीपीएम ब्रह्मानंद महतो ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं वेतन आधारित रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जागरूक करना है. कार्यक्रम में जेआरपी (जॉब रिसोर्स पर्सन) बेबी देवी द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चलने वाले प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम में जिला समन्वयक आसिफ इकबाल, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक ब्रह्मानंद महतो, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी उद्यम विकास, संजीव कुमार, सामुदायिक समन्वयक, सत्यजीत कुमार सत्यम, प्रमोद रजक एवं सखी मंडल की दीदी वीणा देवी, ललिता देवी, गुड़िया कुमारी, पार्वती देवी, अर्चना देवी एवं इच्छुक प्रतिभागी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है