19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय टीम ने किया बोरियो व बरहेट सीएचसी का निरीक्षण

रजिस्टर, प्रगति प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों की जांच की और आवश्यक निर्देश दिये.

प्रतिनिधि, बोरियोसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो का निरीक्षण मंगलवार को राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. बिरेंद्र कुमार सिंह (रांची) ने किया. टीम ने ओपीडी रजिस्टर, प्रयोगशाला कक्ष, फाइलेरिया क्लिनिक, वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कक्ष, शीत श्रृंखला कक्ष सहित विभिन्न विभागों का अवलोकन किया और उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डॉ सिंह ने कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू आदि कार्यक्रमों से संबंधित सभी प्रकार के रजिस्टर, प्रगति प्रतिवेदन एवं दस्तावेजों की जांच की और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कालाजार से पीड़ित मरीजों का फॉलो-अप करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिये. इसके अतिरिक्त, राज्य टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट का भी निरीक्षण किया. डॉ. सिंह ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनायी जाये. इसके तहत स्वास्थ्य शिविर, मलेरिया मास सर्वे, घर-घर बुखार सर्वे व व्यापक जनजागरुकता अभियान चलाने को कहा गया. सभी गांवों की सहिया को मलेरिया जांच किट उपलब्ध कराने की बात कही गयी, ताकि बुखार पीड़ित मरीजों की त्वरित जांच व उपचार संभव हो सके. सभी सीएचओ व एमपीडब्ल्यू को अपने कार्यक्षेत्रों में इनफॉर्मल नेटवर्क तैयार कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर डॉ अंजुम इकबाल, अनिल कुमार, डॉ. सत्तीबाबू डाबड़ा, डॉ बिनोद कुमार, डॉ सुदामा कुमार साह, अजय केशरी, मनोहर पंडित, मिठू कुमार, रेशम अफरोज, रिंकू कुमारी, फ्रांसिस टुडू, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel