फरक्का/ बरहरवा. फाइनेंस कंपनी में काम करने और पत्थर ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े पाकुड़ के आनंद राज की हत्या 14 मई को पाकुड़ से सूती थाना क्षेत्र ले जाने के क्रम में कर दिये जाने और शव को मोधुपुर में फेंक दिये जाने के मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत सूती पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड पुलिस का जवान विपिन पाठक को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना में पदस्थापित था. सूती पुलिस ने बताया कि मृतक आनंद राज और गिरफ्तार कांस्टेबल विपिन पाठक में गहरी दोस्ती थी. वह दोनों मूल रूप से देवघर के रहने वाले थे. विपिन पाठक पाकुड़ जिले में पोस्टेड था. विपिन पाठक अपनी कार से पाकुड़ पुलिस लाइन स्थित किराये के मकान से आनंद राज को पश्चिम बंगाल के डाकबंगला मोड़ ले गया. वहां पर शमशेरगंज के रहने वाले अबू सुफियान नामक युवक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. अबू सुफियान भी विपिन पाठक और आनंद राज का दोस्त ही था और वह पत्थर ट्रांसपोर्टिंग का काम देखता था. आनंद राज को फरक्का हिलसा मछली खरीदने की बात कह गाड़ी में बैठा कर ले गया और दोनों ने मिलकर गाड़ी में ही उसकी हत्या कर दी. उसके बाद बीच रास्ते में एक ब्लेड खरीद कर गला काट दिया और शव को मोधुपुर में जाकर फेंक दिया. ज्ञात हो कि आनंद की हत्या का उद्भेदन करने में उसके मोबाइल से बंगाल पुलिस को काफी सहयोग मिला. पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि हत्या से पहले विपिन पाठक और विपिन पाठक से अबू सुफियान ने फोन पर बात किया था. जब अबू सुफियान से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को सच्चाई बतायी. जिसके आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस पाकुड़ पहुंची और कांस्टेबल विपिन पाठक को गिरफ्तार कर लिया. आनंद राज की पत्नी का मायका है नेपाल, वहीं घर बनाकर कर दिया था शिफ्ट मृतक आनंद राज पिछले कुछ सालों से किराये के मकान में पाकुड़ में रह रहा था. वह पुलिस लाइन के मेन गेट के सामने रहता था. उसकी पत्नी एवं दो छोटे-छोटे बच्चे अपने मायके नेपाल में ही घर बनाकर रह रहे थे. हत्या से पहले आनंद राज घर में अकेले ही था. ये जानकारी विपिन पाठक को अच्छे तरीके से थी. विपिन के दोस्त अबू सुफियान को भी इस बात की जानकारी थी कि आनंद राज पहले से घर में अकेले हैं. इधर, कुछ पैसे के लेनदेन की भी बात सामने आ रही है. संभवतः इसी बात को लेकर इन दोनों के बीच की दोस्ती दुश्मनी में बदली और हत्या का प्लान बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है