बरहरवा. पाकुड़ विधायक निसात आलम ने रांची स्थित नये विधायक आवासीय परिसर में पौधारोपण किया. बताया कि 76वें राज्यव्यापी वन महोत्सव 2025 के तहत पौधरोपण किया गया है. उन्होंने कहा कि पौधे ही हमें जीवन प्रदान करता है. क्योंकि, वह हमें ऑक्सीजन देता है. हम जो कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, उसे वृक्ष ग्रहण करते हैं. हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से हमारा क्षेत्र भी हरा भरा रहेगा. पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

