उधवा.उधवा वासियों को उधवा चौक ओवर ब्रिज के नीचे जल जमाव से अब तक राहत नहीं मिली है. जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी होती है. ओवर ब्रिज के नीचे तथा मुख्य सड़क किनारे जल जमाव से कई घरों में पानी घुस गया था. फोर लेन कंपनी की लापरवाही को देखते हुए आक्रोशित होकर बीते चार जून को ओवर ब्रिज के पास स्थानीय लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया था. करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा, जिसके बाद राधानगर थाना पुलिस, उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने हस्तक्षेप कर लोगों को आश्वासन दिया गया था कि समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके बाद जाम खुलवाया गया था. तीन दिन बीत जाने के बाद अब तक ओवर ब्रिज के नीचे जल जमाव की निकासी के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. उधवा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है. आसपास के लोगों का प्रतिदिन बाजार आना-जाना होता है. जल जमाव से आवागमन करने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय फिरोज शेख, मुबारक शेख, हाशिम अख्तर, राहिल आलम, अशफाक शेख सहित अन्य लोगों ने कहा कि जल जमाव एवं कीचड़ से हमें एवं राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. जिला प्रशासन को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल जमाव से छुटकारा दिलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है