प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुन नगर से एक मामला सामने आया है, जहां एक पालतू कुत्ते द्वारा एक शख्स को काटे जाने पर उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 28 अगस्त को पीड़ित जय नारायण गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मैं घर के बाहर किसी काम से खड़ा था, तभी मेरे ही पड़ोस में रहने वाली पूनम देवी, पति श्रीकांत कुमार, ने अपने कुत्ते को इशारा करते हुए मुझे काटने का संकेत दिया. इसके बाद कुत्ता मुझ पर टूट पड़ा. कुत्ते के जानलेवा हमले से आसपास के लोगों ने मुझे बचा तो लिया, लेकिन मुझे कई जगहों पर गंभीर चोटें आयीं. मैं वहां से तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल गया और अपना इलाज कराया. इसके बाद जब मैं इस घटना की जानकारी देने श्रीकांत और करण के घर गया, तो वे लोग उल्टा मुझ पर गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यहां से चले जाओ, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा. आवेदन के आलोक में पुलिस ने कांड संख्या 167/25 अंकित करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि अगर किसी का पालतू कुत्ता किसी व्यक्ति पर जानलेवा हमला करता है और उसकी शिकायत की जाती है, तो नियम अनुसार कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

