साहिबगंज. शहर के टाउन हॉल के निकट शिक्षा केन्द्र के संचालक अनिकेत कुमार सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं मिठाई खिलायी गयी. संचालक अनिकेत कुमार ने बताया कि सेंटर से 17 बच्चों ने सफलता हासिल की है. इसमें अर्चना कुमारी, आर्यन कुमार, अभिषेक कुमार, रितुरंजन कुमार, चांदनी कुमारी, मौसम कुमारी, कन्हैया पांडेय, छोटन कुमार मंडल, युवराज कुमार पोद्दार, अमन अंसारी, शिवसाई पासवान, रिल पासवान, ज्ञानेन्द्र भारती, उर्वशी कुमारी, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार दास को मिठाई खिलायी. उन्होंने कहा कि प्रयोग व तकनीक के साथ पढ़ाई कर बच्चे ने सफलता हासिल की है. सभी को बधाई दी है.
उच्च विद्यालय कोदरजन्ना के छात्र आदिल हुसैन बनना चाहते हैं डॉक्टर
साहिबगंज. उच्च विद्यालय बड़ी कोदरजन्ना का छात्र आदिल हुसैन 91.8% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना. आदिल हुसैन ने अपनी सफलता का श्रेय निजी शिक्षक मोहम्मद ताजुद्दीन और भाई को दिया. आदिल के पिता अब्दुल हमीद स्थानीय मदरसा में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. आदिल ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है ताकि अपेक्षित गांव में लोगों की सेवा कर सके.
सीए बनना चाहती है साक्षी कुमारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है