22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षा केंद्र के संचालक ने किया सम्मानित

तकनीक के साथ पढ़ाई कर बच्चे ने सफलता हासिल की

साहिबगंज. शहर के टाउन हॉल के निकट शिक्षा केन्द्र के संचालक अनिकेत कुमार सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया एवं मिठाई खिलायी गयी. संचालक अनिकेत कुमार ने बताया कि सेंटर से 17 बच्चों ने सफलता हासिल की है. इसमें अर्चना कुमारी, आर्यन कुमार, अभिषेक कुमार, रितुरंजन कुमार, चांदनी कुमारी, मौसम कुमारी, कन्हैया पांडेय, छोटन कुमार मंडल, युवराज कुमार पोद्दार, अमन अंसारी, शिवसाई पासवान, रिल पासवान, ज्ञानेन्द्र भारती, उर्वशी कुमारी, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार दास को मिठाई खिलायी. उन्होंने कहा कि प्रयोग व तकनीक के साथ पढ़ाई कर बच्चे ने सफलता हासिल की है. सभी को बधाई दी है.

उच्च विद्यालय कोदरजन्ना के छात्र आदिल हुसैन बनना चाहते हैं डॉक्टर

साहिबगंज. उच्च विद्यालय बड़ी कोदरजन्ना का छात्र आदिल हुसैन 91.8% अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना. आदिल हुसैन ने अपनी सफलता का श्रेय निजी शिक्षक मोहम्मद ताजुद्दीन और भाई को दिया. आदिल के पिता अब्दुल हमीद स्थानीय मदरसा में शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. आदिल ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है ताकि अपेक्षित गांव में लोगों की सेवा कर सके.

सीए बनना चाहती है साक्षी कुमारी

मंडरो. मिर्जाचौकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी ने अपने स्कूल में सबसे अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. साक्षी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 470 अंक एवं 94% लाकर अपने माता-पिता सहित विद्यालय का मान बढ़ाया है. वहीं साक्षी कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए सीए करना चाहते हैं ताकि अच्छे विभाग में जॉब मिल सके. वहीं साक्षी ने बताया कि मेरी पढ़ाई का श्रेय मेरी दादी सरस्वती देवी पर जाता है. इन्होंने पढ़ाई के लिए कई मार्गदर्शन दिए हैं. साथ ही साक्षी अपने माता पप्पी भगत, पिता तारकेश्वर भगत का अपनी पढ़ाई में सबसे महत्वपूर्ण योगदान मानती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel