प्रतिनिधि, बरहेट प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह में हूल दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा, विधायक एमटी राजा, विधायक धनंजय सोरेन, झामुमो केंद्रीय कमेटी सचिव पंकज मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने किया. वहीं, कार्यक्रम को लेकर स्वागत भाषण जिले के उपायुक्त हेमंत सती ने दिया. डीसी हेमंत सती ने मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया. वहीं, एसपी अमित कुमार ने विशिष्ट अतिथि राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया. केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा को जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया. वहीं, सिदो-कान्हू के वंशज परिवार के लोगों को जिला प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र देकर मंत्री ने सम्मानित किया. हूल दिवस से एक दिन पहले मंडल मुर्मू के समर्थकों ने सरकारी मंच के रास्ते को बांस बल्ला लगाकर कर दिया था जाम बरहेट. सिदो-कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन के बैनर तले मंडल मुर्मू के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने हूल दिवस से एक दिन पहले सरकारी मंच की ओर जाने वाले रास्ते को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया था. मंडल मुर्मू का कहना था कि हमें कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम करना चाहते हैं लेकिन प्रशासन मनमानी कर रहा है. इसी को लेकर सोमवार को मंडल मुर्मू के समर्थकों ने सिदो-कान्हू पार्क में ताला जड़ दिया और कहा कि हम लोग किसी भी नेता मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को माल्यार्पण करने नहीं देंगे, केवल ग्रामीण और आम लोग माल्यार्पण करेंगे. प्रशासन समर्थकों से यह आग्रह कर रहा था कि वे लोग पार्क का ताला खोल दें ताकि मंत्री और अन्य अतिथि माल्यार्पण कर सके लेकिन इसी बीच समर्थकों एवं पुलिस में विवाद बढ़ गया और दोनों में झड़प शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया, आंसू गैस छोड़े गए. वहीं, मंडल मुर्मू के समर्थकों की ओर से तीर एवं पारंपरिक हथियार कुल्हाड़ी चलाये गये. जिसमें पुलिस जवान घायल हुए. वहीं, पुलिस के लाठी से ग्रामीण भी घायल हुए. इसके बाद हंगामा काफी बढ़ गया. पतना में झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण पतना. हूल दिवस पर पतना की विभिन्न पंचायत में स्थापित वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया. प्रखंड कमेटी के निर्देश पर सभी पंचायत कमेटियों ने अपनी-अपनी पंचायतों में स्थित प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया. ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर वीर शहीद अमर रहे आदि के नारे लगाये. बड़ा दिग्घी पंचायत में जिप सदस्य सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम, पंचायत अध्यक्ष दिनेश कर्मकार, पंसस जितेंद्र यादव, भादो सोरेन, वार्ड सदस्य संदीप भगत, फागु मंडल, मिथुन मंडल, राजू मंडल, सनोट मरांडी, ताला बेसरा, जोहान मुर्मू, जीतन मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. बरहरवा के झामुमो कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय झारखंड के नारे लगाये बरहरवा. हूल दिवस पर बरहरवा के झामुमो नगर कमेटी व प्रखंड कमेटी के सदस्यों ने वीर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पतना के दिग्घी स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नमन किया एवं सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलो झानो अमर रहे जय झारखंड का नारा लगाए. मौके पर झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो, दिनेश सेन, नुरुल इस्लाम, सूरज सिंह, विजय गुप्ता, उत्तम रजक, विकास रजक, श्रीकांत महतो, कृष्ण पटवारी, दिवाकर महतो, कौशल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है