15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेत्र विभाग के ओपीडी में भीड़ देख लैब स्टाफ को फटकार, जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश

नेत्र विभाग के ओपीडी में भीड़ देख लैब स्टाफ को फटकार, जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश

प्रभात इम्पैक्ट: सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन नहीं होने की खबर पर सीएस-डीएस का निरीक्षण प्रतिनिधि, साहिबगंज. सदर अस्पताल का सीएस डॉ रामदेव पासवान व डीएस डॉ देवेश कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया. मंगलवार के अंक में प्रभात खबर में “सदर अस्पताल में 15 दिनों से बंद है मोतियाबिंद ऑपरेशन, लोग परेशान ” नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद सीएस अस्पताल पहुंचकर जांच की. उन्होंने कहा कि जब तक मशीन ठीक नहीं हो जाती है तब तक नेत्र ओपीडी, जनरल ओपीडी में सर्जरी होगी. इसके तैयारी के लिए नेत्र ओपीडी का निरीक्षण किया. ओपीडी में लगे मरीजों की भीड़ को देखते हुए सीएस ने लैब कर्मी को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने की बात कही. साथ ही कई कर्मियों को फटकार लगाई. कहा कि आप लोग यहां पर बैठकर नहीं रहिए. लाइन में लगे मरीजों से मिलिए और उनसे पूछिए कि किन्हें बीपी जांच कराना है या शुगर जांच कराना है. उनको इधर बुलाकर अपने पास मरीज की जांच कीजिए. वहीं दूसरी ओर महिला डॉक्टर ने सीएस डॉ रामदेव पासवान से मिलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि सर, एक भी मेल डॉक्टर नहीं रहते हैं जबकि 5 मेल डॉक्टर का नाम है. सिर्फ फीमेल डॉक्टर को ही बुलाकर ड्यूटी कराई जाती है. महिला मरीजों के साथ-साथ पुरुष मरीजों को भी हमें ही देखना पड़ता है जबकि पुरुष मरीजों के लिए अलग डॉक्टर होनी चाहिए. सीएस ने कहा कि बहुत जल्द इस मैटर में बैठकर चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel