24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने की राजमहल प्रखंड में विकास योजनाओं की समीक्षा

प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

राजमहल. शनिवार को उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार राजमहल में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें आवास योजना, मनरेगा और 15वें वित्त की पंचायतवार समीक्षा की गयी. कहा कि सर्वप्रथम अबुआ आवास में प्लिंथ लेवल और लिंटल लेवल वाले लाभुक को विस्तृत रूप से समन्वय स्थापित करते हुए पूर्ण करवाएं. पंचायत लालमाटी और दरला के आवास प्रभारी पर धीमी प्रगति के कारण नाराजगी जाहिर की और उन्हें 15 दिन के अंदर पर प्रगति लाने को कहा. वहीं सभी आवास प्रभारी को लंबित आवास को पूर्ण करने हेतु 15 जुलाई तक का समय दिया गया, प्रगति नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. वहीं मनरेगा में आवास योजना में मनरेगा मद से मजदूरी देने में कम प्रगति रहने के कारण सभी रोजगार सेवक को तीन दिन के अंदर डिमांड देने को कहा. बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, एबीपीएस, लंबित योजना को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया. 15वें वित्त की राशि को खर्च करने हेतु भी कहा गया. इस दौरान बीडीओ मो यूसुफ, जिला समन्वयक सुमित चौबे, बीपीओ श्वेता, गगन बापू, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, आवास के रविकांत रवि, सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी सहित सभी पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, जनसेवक, बीएफटी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel