प्रतिनिधि, मंडरो. मिर्जाचौकी पूर्वी रेलवे गेट के समीप पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. सड़क पर जलजमाव न हो, इसके लिए पुल निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन सड़क निर्माण करने वाले कर्मी बीच में सड़क खोदकर छड़ बिछाकर अचानक गायब हो गए हैं. इसके कारण यहां आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहीं के ग्रामीण एवं समाजसेवी बलराम भगत, जयराम भगत, चंदन कुमार ने बताया कि मिर्जाचौकी में सड़क निर्माण के दौरान आम ग्रामीणों को लगातार विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही एक समस्या सुलझती है, कुछ ही दिनों बाद कोई नई समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसे लेकर ग्रामीण एक शिष्ट मंडल बनाकर साहिबगंज उपायुक्त से मिलकर सड़क निर्माण की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि स्टेशन चौक के समीप बीच सड़क पर पुल निर्माण हेतु खोदा गया गड्ढा अब तक अधूरा है. इस कारण यात्री, मोटरसाइकिल चालक, स्कूल वाहन तथा पैदल चलने वाले लोग भी बड़ी मुसीबतों से गुजर रहे हैं. सड़क के बीच गड्ढा होने से मिर्जाचौकी मुख्य बाजार में प्रतिदिन वाहनों की लंबी कतारें और जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

