बरहरवा. प्रखंड अंतर्गत श्रीकुंड स्थित हाई स्कूल मैदान में रविवार को ऑल झारखंड शेरशाहबादी सोसाइटी के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक शेरशाहबादी जाति प्रमाण पत्र अब तक निर्गत नहीं किए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान सोसायटी की वर्तमान कमेटी को भंग कर एक 17 सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया गया. जिसके लिए फारोग अहसान, शाहीन अख्तर, तोफाइल शेख, मसूद आलम, शकील अहमद, किफायतुल्लाह, सलमान ताहिर, नदीम अंजुम, मो. अजमाइल, तौफीक उमर, मो असदक, मोस्तफिजुर रहमान, वासिम अकरम, परवेज आलम, इंतेखाब आलम, अब्दुल तौवाब, वासिम अकरम, मोस्तफिजुर रहमान को चुना गया. यह अंतरिम कमेटी पंचायत स्तर पर नई कमेटियों का गठन करेगी. इसके साथ ही प्रखंड और जिला स्तरीय कमेटियों का भी शीघ्र ही पुनर्गठन किया जायेगा ताकि संगठनात्मक मजबूती के साथ आंदोलन को गति दी जा सके. बैठक में कुछ महीनों में आयोजित होने वाले शेरशाहबादी सम्मेलन में समाज को एकजुट कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग को और धारदार बनाये जाने का निर्णय लिया गया. सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य रियाज रजा ने कहा कि 12 वर्षों से हमारे समाज को जातिगत पहचान से वंचित रखा जा रहा है. अब हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. हमारी मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है