प्रतिनिधि, बोरियो झामुमो जिला कमेटी के निर्देश पर बोरियो प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जेठा मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को बोरियो बड़ा पुल समीप सत्यनाथ साह के आवास में हुई. इसमें मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष अरुण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य संजीव सामू हेंब्रम उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप से संगठन मजबूती व योजनाओं को धरातल पर लाने को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही युवा कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति निष्ठापूवर्क कार्य करने को कहा गया. वहीं झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने तथा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर चर्चा की गयी. मंच संचालन स्टीफन मुर्मू ने किया. इस मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य मुजीबुर्र रहमान, संजय उर्फ बबलू मिश्रा, जिला प्रवक्ता सह केंद्रीय समिति सदस्य राजाराम मरांडी सहित कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

