26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर लेने व बेचने वालों पर रेल पुलिस कसेगी शिकंजा

रेल एरिया में किसी भी अवैध कारोबार होने नहीं दिया जाएगा

साहिबगंज

शहरी क्षेत्र से लेकररेलवे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर पीने और बेचने का कारोबार फल-फूल रहा है. इसको लेकर कई बार रेल पुलिस या फिर शहरी पुलिस को आये दिन गुप्त सूचना मिलती रहती है. अवैध तरीके से शराब बेचने गांजा बेचने ब्राउन शुगर बेचने और पीने जैसे कई मामले की जानकारी पुलिस विभाग को मिलती रहती है. इसी कारण रेलवे भी इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पुलिस टीम बनाकर छापामारी की जा रही है. पिछले दिनों में भी रेलवे के सुनसान क्षेत्र में नशेड़ियों द्वारा नशा करने की शिकायत मिलते ही रेल पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को भगाया था. इसी क्रम में रेलवे पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर अपने रेलवे क्षेत्र में हो रहे ब्राउन शुगर बेचने और पीने जैसे कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से टीम बनाकर छापामारी अभियान चला रही है. इस संबंध में जीआरपी के थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि रेल एरिया में किसी भी अवैध कारोबार होने नहीं दिया जाएगा. इसके लिए हमारे जवान तैनात हैं और पुलिस टीम बनाकर लगातार छापामारी अभियान चलायी जा रही है. इस तरह का कारोबार बाहरी क्षेत्र से ही रेलवे के क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel