राजमहल/उधवा. राजमहल फुलवरिया चौक से उधवा चौक के बीच एनएचआइ सड़क किनारे हो रहे जलजमाव की समस्या का एनएचआइ के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, सीओ जयंत तिवारी के साथ राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने जायजा लिया. ज्ञात हो कि बारिश की वजह से उधवा चौक के आसपास पानी जमा हो गया और कई घरों में पानी प्रवेश कर गया था. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने जल निकासी की स्थायी समाधान करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं मौके पर अभियंताओं की टीम ने जल निकासी की व्यवस्था पर तकनीकी सुझाव दिया. विधायक ने कहा आम जनजीवन प्रभावित नहीं हो इसका ध्यान रखें. वहीं विद्युतीकरण की समस्या के त्वरित समाधान का करने को कहा. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है