प्रतिनिधि, राजमहल. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मंगलवार को जन औषधि केंद्र खोला गया. जिसका उद्घाटन सीएस डॉ रामदेव पासवान, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. वही केंद्र के संचालक पवन कुमार घोष ने उपस्थित अतिथियों को सॉल्व एवं पेड़ देकर सम्मानित किया रामदेव पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र अस्पताल परिसर में खोलने से इलाज कराने आए लोगों को कम दामों में दवा मिलेगी जिसे इलाज करने के लिए मोटी रकम दवा खरीदने के लिए अब नहीं लगेगा जन औषधि केंद्र 24 घंटा खुला रहेगा दवा में सरकार के द्वारा उचित मूल्य लिखा है. मूल्य के अनुसार ही पैसा देना है. विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ ने कहा प्रधान मंत्री का यह योजना महत्वपूर्ण है. लोग बीमार पढ़ते थे. डॉक्टर दिखाने के बाद दवा लेने के लिए लोगों के पास मोटी रकम पैसा नहीं होने की वजह से दवा नहीं खरीद पाए थे. लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कम दामों में दवा मिलेगा और वह भी अस्पताल परिसर में खुला है जिससे सभी लोगों को सुविधा भी मिलेगा, मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर उदय टुडू, डॉ सौरभ कुमार,अमित कुमार, सद्दाम हुसैन, सुनील कुमार, रविंद्र टूरी, बलराम कुमार, पंकज घोष, राम सिंह, संजय शाह, सुजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे. Re-write Text प्रतिनिधि, राजमहल। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में मंगलवार को जन औषधि केंद्र खोला गया। इसका उद्घाटन सीएस डॉ. रामदेव पासवान और विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। केंद्र के संचालक पवन कुमार घोष ने उपस्थित अतिथियों को सल्फ और पेड़ देकर सम्मानित किया। डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र अस्पताल परिसर में खोलने से इलाज कराने आए लोगों को कम दामों में दवाइयां मिलेंगी। इससे इलाज के लिए बड़ी रकम दवा खरीदने में अब खर्च नहीं करनी पड़ेगी। जन औषधि केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा और दवाइयों पर सरकार द्वारा उचित मूल्य लिखा होगा, जो मूल्य के अनुसार ही भुगतान करना होगा। विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह योजना महत्वपूर्ण है। पहले जब लोग बीमार पड़ते थे और डॉक्टर के पास दिखाने के बाद दवा खरीदने के लिए उनके पास मोटी रकम नहीं होती थी, तो वे दवाइयां खरीद नहीं पाते थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में कम दामों में दवाइयां मिलेंगी, और वह भी अस्पताल परिसर में खुला है जिससे सभी लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर उदय टुडू, डॉ. सौरभ कुमार, अमित कुमार, सद्दाम हुसैन, सुनील कुमार, रविंद्र टूरी, बलराम कुमार, पंकज घोष, राम सिंह, संजय शाह, सुजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

