22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की हत्या के आरोपी को जेल, मृतका के परिजनों ने दी शिकायत

राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत में सूकचंद मंडल ने अपनी पत्नी ब्यूटी देवी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया। मृतका की मां ललिता देवी ने दामाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बुधवार सुबह सूकचंद ने ब्यूटी को घर लेकर गया और बाद में सूचना दी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़िता की मां के बयान पर राधानगर थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी पति सूकचंद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

प्रतिनिधि, उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत में पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बल्ली टोला निवासी मृतका की मां ललिता देवी ने थाना में आवेदन देकर दामाद सूकचंद मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब छह बजे सूकचंद मंडल उनकी बेटी ब्यूटी देवी को अपने घर ले गया. कुछ देर बाद उसने फोन कर सूचना दी कि ब्यूटी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि सूकचंद मंडल ने साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़िता की मां के बयान पर राधानगर थाना कांड संख्या 386/25 के तहत सुसंगत बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपी पति सूकचंद मंडल को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel