बरहेट. प्रखंड के प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल बरहेट परिसर में 16 जून से शंकर नेत्रालय चेन्नई व बोकारो ओल्ड जेवरियंस एलुमनी ट्रस्ट मेडिकल टीम द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से मोतियाबिंद जांच कैंप आयोजन किया जाएगा. यह 10 दिवसीय कैम्प 16 जून से 26 जून आयोजित होगा. इसे लेकर शंकर नेत्रालय चेन्नई व बोकारो ओल्ड जेवरियंस एलुमनी ट्रस्ट मेडिकल टीम के इंचार्ज उज्ज्वल सिंह, चितरंजन ने बरहेट अस्पताल और प्लस टू एसएसडी हाई स्कूल बरहेट पहुंचकर स्थल का जायजा लिया. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, बीडीओ अंशु कुमार पांडे, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र, डॉ संतोष टुडू, झामुमो प्रखंड सचिव मुजिबुल रहमान, जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू ने शंकर नेत्रालय चेन्नई की टीम से जानकारी ली. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड ने चिकित्सा प्रभारी को हर संभव व्यवस्था उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया. इंचार्ज उज्ज्वल सिंह ने कहा कि 16 से 20 जून तक ओपीडी लगाकर लोगों की जांच की जाएगी. उसके बाद 21 से 26 जून तक ऑपरेशन किया जाएग. मरीजों को जांच एवं ऑपरेशन निःशुल्क होगा. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष लखीराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष गुंजन सिंघानिया, समदा सोरेन , राकेश बेसरा, संजय सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है