संवाददाता, साहिबगंज. राजस्थान मध्य विद्यालय के सभा हॉल में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक दिवस पर बैठक आयोजित की गई. प्राचार्या रानी झा ने कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी जयप्रकाश सिन्हा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने शिक्षा के चार स्तंभों – गुरु, अभिभावक, प्रशासनिक सहयोग और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों – को मजबूत करने पर बल दिया, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके. उन्होंने सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही भोजन, पुस्तकें, जूते-मोजे, ड्रेस और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं का उल्लेख किया, जिनका उद्देश्य बच्चों के जीवन में शिक्षा का विकास करना है. साथ ही, मेधावी छात्रों के लिए सरकार और बैंकों द्वारा दिए जा रहे ऋण की जानकारी भी दी. प्राचार्या रानी झा अपनी टीम, जिसमें मीना देवी, विभीषण पासवान, चांदनी देवी, सुबोध झा आदि शिक्षक शामिल हैं, के साथ अवकाश प्राप्त शिक्षकों का सहयोग लेकर स्कूल की शिक्षा में योगदान दे रही हैं. स्कूल का अनुशासन बनाए रखने में पूरी टीम निरंतर सहयोग कर रही है, जिससे छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ रही है. स्कूल के कई छात्रों ने खेल के क्षेत्र में मेडल प्राप्त किए हैं और वे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी बनने की तैयारी कर रहे हैं. समाजसेवी मोती तंबाकू वाला ने भी सहयोग राशि से बच्चों को पारितोषिक वितरित किए. बैठक को शिक्षक विभीषण पासवान, मोती तंबाकू वाला और अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. अंत में, अभिभावकों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

