साहिबगंज. सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामदेव पासवान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडरो, निर्माण कार्य मंडरो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्ज़ाचौकी तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिरसा, तेतरिया एवं लीला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सिरसा की सीएचओ लखीपुर एएनएम राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण में सहयोग प्रदान करने गयी थी. स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित पाये गये. सिविल सर्जन ने सिरसा स्वास्थ्य केंद्र के लिए रोड एवं बाउंड्री वाॅल बनाने को कहा. तेतरिया स्वास्थ्य केंद्र के लिए बाउंड्री वाॅल, योग शेड , राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण एवं संस्थान में साफ-सफाई का निर्देश दिया. लीला स्वास्थ्य केंद्र के लिए 200 मीटर रोड बनाने का निर्देश दिया. कहा गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी ईमानदारी से काम करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

