24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल यात्रियों व व्यवसायियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी : पीसीसीएम

पीसीसीएम व सीनियर डीसीएम ने साहिबगंज करमटोला रेलखंड का किया निरीक्षण

साहिबगंज.कोलकाता जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा और मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम मिस अनजन ने संयुक्त रूप से मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज करमटोला रेलखंड व स्टेशन परिसर का बुधवार को गहन निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने करमटोला रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय फुट ओवरब्रिज, गुड्स शेड, कार्यालय शेड, रेलवे मार्केटिंग यार्ड, स्टेशन के निकट बुकिंग एजेंट कार्यालय सहित अन्य स्थानों का व्यवसाय और यात्रियों की सुविधा के लिहाज से निरीक्षण किया. अधिकारियों को टीम करमटोला में निरीक्षण के बाद साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंची. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चलाये जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने सर्वप्रथम प्लेटफाॅर्म नंबर-एक और दो पर लगे लिफ्ट, प्रतीक्षालय, खान-पान स्टॉल, शौचालय और अन्य सार्वजनिक उपयोगिताओं जैसी यात्री सुविधाओं की समीक्षा की. सुरक्षा और प्लेटफाॅर्म पर पहुंच व्यवस्था को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. मौके पर मौजूद पीसीसीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेल यात्री और रेल व्यवसायियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. इसके लिए जो भी समस्याएं उत्पन्न होती है, उससे मुख्य कार्यालय को अवगत करायें. वहीं ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा व टिकट के साथ यात्रा की जागरूकता निश्चित रूप से होनी चाहिए. समय-समय पर टिकट चेकिंग गतिविधि में भी सक्रियता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जितना जल्द हो प्लेटफाॅर्म नंबर-1 व 2 और 3 पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो. इस मौके पर मुख्य रूप से एसीएम-2, साहिबगंज कमर्शियल मैनेजर प्रेम शंकर पासवान, साहिबगंज स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक, आरपीएफ निरीक्षक सरवर खान सहित कई रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel