साहिबगंज.बकरीद पर्व के मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की एवं सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जहां नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मौजूद थे. नगर थाना से चलकर गांधी मोड़ होते हुए चौक बाजार, एलसी रोड, बादशाह चौक, पटेल चौक, ग्रीन होटल मोड़, कुलीपाड़ा, घाट रोड, हबीबपुर, टमटम स्टैंड सहित अन्य इलाकों में नगर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान नगर पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. लोगों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान नहीं दें. कोई परेशानी हो तो सीधे तौर पर स्थानीय थाना को सूचना दें. मौके पर एसआई मुरली मनोहर सिंह सहित नगर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं विधि व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह एवं नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च जिरवाबाड़ी थाना से निकलकर पहले मदनशाही उसके बाद वहां से साक्षरता मोड़ के रास्ते सुभाष चौक, पूर्वी फाटक, मजहर टोला, अंजुमन नगर, झरना कॉलोनी स्टेडियम रोड फिर वापस थाना पहुंची है. मौके पर जिरवाबाड़ी थाना के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है. फ्लैग मार्च के दौरान महादेवगंज व कोदरजन्ना बस्ती में जाकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गयी है. कहा कि सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट या फिर कुर्बानी की तस्वीर डालने से परहेज करेंगे. इस प्रकार की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी को सूचित करेंगे. मौके पर मुफस्सिल थाना के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है