बरहेट. बरहेट दक्षिणी स्थित एक घर में पत्नी की हत्या के आरोपी के घर में थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि बरहेट दक्षिणी गांव निवासी अब्बास अंसारी पिता शरीफ अंसारी, ससुर शरीफ अंसारी, सास मुनीरा बीबी, ननद नजमुन बीबी के विरुद्ध कांड संख्या 64/24 दर्ज थी. जिसके बाद साहिबगंज न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. आरोपियों को एक सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण कर देने को कहा गया है अन्यथा कुर्की जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर एसआइ पवन सिंह, असीम कुजूर, महानंद ओझा ,अशोक सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है