23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीरामचरितमानस पाठ का आरती-हवन के साथ समापन

डॉ रामजन्म मिश्र ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया

साहिबगंज.प्रयागराज नया टोला में दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस पाठ का आरती-हवन के साथ समापन हो गया. अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ अभिषेक पाठक एवं उनकी मंडली ने दो दिनों तक संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ किया. श्री पाठक ने कहा कि रामचरितमानस के पाठ से कलिकाल के समस्त दोषों का विमोचन हो जाता है. श्री पाठक को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ रामजन्म मिश्र ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य और शिक्षक संघ के नेता जंगबहादुर ओझा, परशुराम अखाड़ा के संयोजक टाइगर अंकित पांडे, वीर कुंवर सिंह विचार मंच के संतोष कुमार सिंह, एनआरपी सेंटर के प्राचार्य मनोज कुमार झा, पर्यावरणविद् नवल किशोर झा ने मानस मर्मज्ञ श्री पाठक एवं मंडली को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया. डॉ राम जन्म मिश्र ने कहा कि गंगा के तट पर राम कथा का गायन एवं श्रवण एक आध्यात्मिक अनुभव है. इससे भारतीय समाज में मूल्य एवं परंपराओं को बढ़ावा मिलता है. राम कथा से समाज में सकारात्मक परिवर्तन होता है. सुनील मिश्र एवं नीतू मिश्रा ने हवन एवं आरती की. कार्यक्रम का संचालन डॉ सच्चिदानंद, झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी ने किया. आयोजन में गंगाधर मिश्र, प्रमोदानंद, शिवानी, जेएनवी पाकुड़ की शिक्षिका सीमा आनंद, उत्तम मंडल, सरिता तिवारी, शिवानी, अरुण शर्मा, चैतन्य आनंद ने योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel