साहिबगंज. गोड्डा के विकास पुरुष सांसद डॉ निशिकांत दुबे को सांसद रत्न का सम्मान मिलने पर भाजपा नेता अमित सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, यह सम्मान डॉ दुबे द्वारा पूरे संताल परगना में उनकी अगुवाई में किये गये विकास कार्यों के लिए प्रदान किया गया है. पहले भी वह लोकप्रिय व सर्वश्रेष्ठ सांसद से भी सम्मानित हो चुके हैं. यह सम्मान पूरे झारखंड सहित विशेषकर संताल परगना के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है