साहिबगंज.मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा घाट पर नहाने के क्रम में किशोर के डूबने की खबर से सनसनी फैल गई. मामला शनिवार सुबह करीब दस बजे का बताया जा रहा है. इधर, खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार फौरन समदा घाट पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार, बोहा पहाड़ निवासी 16 वर्षीय आदित्य पासवान नहाने के लिए समदा घाट गया था. इसके बाद से वह लापता है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गया है. थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है