साहिबगंज. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देशानुसार केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, एवं अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य से आगामी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता को लेकर चर्चा एवं सहमति की गयी. सर्वसम्मति से यह जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जुलाई महीने में इनडोर स्टेडियम साहिबगंज में आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का भी पूर्ण सहयोग रहेगा. यह जानकारी सचिव जयकृष्ण शर्मा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है