प्रतिनिधि, साहिबगंज. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बोरियो में मंगलवार को कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्राओं द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री मेला का आयोजन किया गया. छात्राओं द्वारा प्रबंधित इस मेले में उनकी रचनात्मकता और सीखने की क्षमता का प्रदर्शन किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन दिया. पिरामल फाउंडेशन से इमोन दास, रज़िया उमर, गांधी फेलो सुअंक मिश्र, विद्यालय की शिक्षिकाएँ, अन्य विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र भी उपस्थित थे. सभी ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक मेलों को जारी रखने पर जोर दिया. मेले का उद्देश्य अन्य विद्यालयों के छात्रों को प्रेरित करना था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सीमित संसाधनों का रचनात्मक उपयोग करके भी प्रभावी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है. छात्राओं के नवाचारी प्रयासों ने आगंतुकों को सीखने के नए दृष्टिकोण प्रदान किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

