बरहरवा. उमस भरी गर्मी और हल्की बारिश में ही पाकुड़ ग्रिड और पथरिया पावर सब स्टेशन के बीच 33 हजार हाई टेंशन विद्युत तार में फ़ॉल्ट आने के कारण आपूर्ति बाधित हो जा रहा है. अगर हम बात करें तो पिछले एक महीने से विद्युत आपूर्ति की तो व्यवस्था काफी चरमरा गई है. कभी कम पावर सप्लाई के नाम पर तो कभी फ़ॉल्ट के नाम पर विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग गर्मी से पहले मेंटनेंस का काम करता है लेकिन जैसे ही हल्की बारिश और गर्मी होती है पाकुड़ ग्रिड से लेकर पथरिया पावर सब-स्टेशन के बीच फ़ॉल्ट उत्पन्न हो जाता है. जिस कारण कोटालपोखर, गुमानी रामनगर, डोमपाड़ा फीडर के दो दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत विभाग के द्वारा आखिर कैसा मेंटनेंस कार्य होता है कि बार-बार फ़ॉल्ट हो जाता है. बीते गुरुवार एवं बुधवार को भी पाकुड़ और पथरिया के बीच 33 हजार तार ब्रेकडाउन हो गया. इस कारण विद्युत आपूर्ति ठव हो गयी है. मामले लेकर विद्युत विभाग बरहरवा प्रमंडल के सहायक अभियंता सत्यम मरांडी ने कहा कि पथरिया पावर सबस्टेशन को फुल लोड चलाने के लिए 12 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है लेकिन हम लोगों को मात्र 7 मेगावाट ही मिलती है. इस कारण हम लोग रोटेशन के आधार पर बिजली आपूर्ति करते हैं. पाकुड़ और पथरिया के बीच बार-बार यह फ़ॉल्ट हो जाता है तो हम लोग में मिस्त्री भेज कर ठीक करते हैं. आखिर क्यों ऐसा होता है, इसकी हम लोग जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है