27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनायी

विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर भाजपा का कार्यक्रम

तीनपहाड़.विकसित भारत का अमृत काल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर जिला भाजपा की ओर से जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में बाबूपाड़ा तीनपहाड़ विवाह भवन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला महामंत्री गौतम यादव ने विषय प्रवेश एवं स्वागत भाषण दिया. वहीं कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 वर्षों में किये गये कार्य एवं उपलब्धियों को विस्तृत रूप से बताया गया. जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने पर उन्होंने देश के लिए जो काम किया है उसे भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में संपर्क कर लोगों को बताएंगे. पूरी दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. 2014 में मेडिकल कॉलेज की संख्या 387 थी, जो 2025 में 780 है. 2014 में देश में आइआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज की संख्या 16 थी, यह 2024 में बढ़कर 23 हो गयी है. मोदी सरकार के 11 साल में 17 करोड़ से अधिक नयी नौकरियां निकली. मंच संचालन जिला महामंत्री कुसुमाकर तिवारी ने किया. धन्यवाद भाषण अनुराग राहुल ने दिया. मौके पर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल कृष्ण भगत, धर्मेंद्र कुमार, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीकांत मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, रणधीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, चंद्रभान शर्मा, बरहरवा नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष श्यामल दास, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गरिमा साहा, जिला मंत्री चांदनी देवी, सोनेलाल ठाकुर, पंकज घोष, सूरज चौधरी, सागर मंडल, अजय चौधरी, संजीव गुप्ता, कुणाल मंडल, कैलाश साहा, संजय पटेल, प्रताप राय, किशोर चौधरी, आकाश साहा, चंदन श्रीवास्तव, संदीप राय, लक्ष्मण रविदास, संतोष भगत, दिलीप गुप्ता, श्रवण मंडल, निमाई मंडल, मनोज ठाकुर, धर्मराज मंडल सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel