उधवा. उधवा प्रखंड मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय निश्चय मित्र दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ जयंत कुमार तिवारी ने एक टीबी मरीज को गोद लिया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है. बीडीओ ने मानवता के आधार पर टीबी मरीजों की देखरेख की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर सैयद सद्दाम हुसैन, लैब टेक्नीशियन रवि शंकर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

