संवाददाता, साहिबगंज. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित खेलो झारखंड जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग के फुटबॉल मैच खेले गए. बालिका वर्ग में उधवा, बरहरवा, तालझारी और बरहेट ने क्वालीफाई किया. सेमीफाइनल में बरहरवा ने उधवा को हराया, जबकि तालझारी ने बरहेट को 4-2 से पराजित किया. फाइनल मुकाबले में तालझारी ने बरहरवा को 2 गोल से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया. बालक वर्ग में तालझारी, राजमहल (पतना को 2-1 से हराकर), मंडरो (बोरियों को 5-4 से हराकर) और बरहेट ने क्वालीफाई किया. सेमीफाइनल में उधवा ने पेनल्टी शूटआउट में मंडरो को 3-2 से हराया, वहीं बरहेट ने राजमहल को 2-0 से शिकस्त दी. फाइनल मैच में उधवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरहेट को 5-4 से हराया. पुरस्कार वितरण समारोह में ए पी ओ शबनम तबस्सुम ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, शंभू राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, विजय भान सिंह, जूली मुर्मू, दीपक कुमार मंडल, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार राका, ज्योति पन्ना, लूसी कुमारी, नवनीत कुमार, नितीश कुमार दास, सुनील कुमार, सुजीत मलिक, रीना रोजलाना, धारणिकांत बर्मन, विवेक कुमार, विनय चौरसिया, दिवाकर सिंह, अनुज कुमार, सोनेलाल मंडल, दिवाकर दुबे, चंद्रकांत गौतम, जूली मुर्मू, राजीव कुमार, अरुण कुमार दास, दीपक सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार, नीरू सोरेन, लूसी किस्कू, स्वीकृति शाह, ज्योति पन्ना, सद्र आलम, खुर्शीद आलम आदि शारीरिक शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

