साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों में से पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार छोटी कोदरजन्ना गांव निवासी मोहम्मद अजबुल की 40वर्षीय पत्नी बीबी फुलबुन ने दूसरे पक्ष के लोगों पर किसी धारदार चीज से वार करने का आरोप लगाते हुए बताया कि खेत से मवेशी चरा कर आ रहे थे. उसी दौरान मोहम्मद कलवा व उसका पुत्र व मोहम्मद जिलानी बाइक लेकर आ रहा था. मैंने देखा भी नहीं और बाइक से उतरकर मारपीट करके मुझे घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष छोटी कोदरजन्ना गांव निवासी मोहम्मद खालिफ की 26 वर्षीय पत्नी रिजवाना खातून ने आरोप लगाते हुए बताया कि शेख अली हुसैन व मोहम्मद जिलानी बाइक से बाहर से आ रहा था. उसी दौरान खेत में ही बीवी फुलबून ईंट-पत्थर से देवर को मारने लगा. जब घर आया तो हमारे ही घर के फैमिली शेख अलाउद्दीन के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद गराबुल को सिर पर ईंट-पत्थर से मारकर घायल कर दिया. जब ईंट-पत्थर चलने लगा तो 16वर्षीय नाजिया खातून भी घायल हो गयी. साथ ही जुलानी को भी चोट लगी है. आगे घायल महिला रिजवाना खातून ने बताया कि सोने की कान की बाली भी बीबी फूलबून ने छीन लिया. इधर, दोनों पक्ष के घायलों ने मुफस्सिल थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है